Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2011
मेरी बातों को अब वो समझ ना पाए... हर बात को ही ग़लत ठहराए.. एक समय था जब हम उनकी दहलीज़ को पार  कर जाते थे, और कभी पाईप  के सहारे उनके छत  तक पहुँच  जाते थे.. ऐसा ही सिलसिला चलता रहा,  प्यार हमारा यूं ही बढ़ता रहा... ''जो एक चुस्की चाय उनके हाथों  से जिंदगी देती थी.. आज भरे कप में भी वो बात नज़र नहीं आती...''   और वो कहते है की 'तुम अब बदल गए '......\ by R.J Rishabh मिश्र  तुम बदल गए!  इसका गुमान हमें कभी रहा ही  नहीं...   रहा भी अगर तो इस बात का कि इतनी जल्दी बदल गए... आरोप गलत था!  तब भी कोई बात नहीं... इतनी जल्दी विश्वास तोड़ोगे ऐसा हमने सोचा नहीं.. . इतने बुरे थे गर हम तो एक बार अहसास कराया होता... और हमेशा की तरह एक बत्तमीज़ को "बा"  तमीज बनाया होता ... बदले हम जरूर पर इतना भी नहीं ... तुम्ह...