Skip to main content

मिस्डकॉल वाले कार्यकर्ता (बात डायरेक्ट दिल से)

भारत,चुनाव और चाय ये अनूठा मिश्रण हमें हर जगह देखने को मिल जाता है। लोकविमर्श की बात करे तो आप पाएंगें कि इस समय यह चर्चा आम हो चुकी है। इस विषय पर कुछ लिखा जाए ये सोचा ही था। की- बोर्ड का सिपाही तैनात हुआ ही कि एक बड़े चैनल के बड़े पत्रकार ने इस मुद्दे को प्राइमटाईम में उठा दिया। मेरी समझ भी शायद अब इस मुद्दें पर कुछ हद तक साफ हो गई।
 बी.जे.पी का एक अभियान आजकल गली, मोहल्लों में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ कार्यकर्ता आपके घर आ चुके होंगे या आने वाले होंगे। वो आपसे आपका हाल-चाल पूछते है और आपके निजी फोन न.(मोबाइल न.) से एक नम्बर पर मिसकॉल करने का आग्रह करते है। आपको ये बताते हुए कि इससे आप पार्टी के मेंबर बन गए है और ये है आपका सदस्यता नंबर।  इस सारी प्रक्रिया के दौरान महाशय अपनी मजबूरी बताते दिखेंगे कि पार्टी का काम है करना पड़ता है। प्रयास करेंगे कि आपके घर में जितने भी सदस्य है सबको पार्टी के सदस्य में बदल दे।
समस्या इस बात कि नही है कि आप पार्टी के सदस्य बन जाते है। समस्या इस बात से है कि पार्टी ने इसके लिए क्या सिर्फ ये अहर्ता रखी है कि आपके पास एक फोन होना चाहिए?
 क्या इतनी अहर्ता से आपको पार्टी का सदस्य मान लिया जाना चाहिए?
किसी भी पार्टी की एक विचारधारा होती है, अपने सिद्धांत होते है। क्या सिर्फ एक मिसकॉल ये साबित करेगी कि आप उस तरह की विचारधारा या सिद्धांत में विश्वास रखते हैं। गांधी जी भी कहा करते थे कि कांग्रेस में शामिल होने के लिए व्यक्ति को चरखे से सूत काटना आना चाहिए। और कसम से आज तक गांधी जी के बाद किसी को चरखे से सूत काटते नही देखा। अब सवाल ये उठाना लाज़मी सा हो जाता है कि इस तरह के मिसकॉल से बी.जे.पी को क्या फायदा?
·         सदस्यों की संख्या में वृद्धि होगी।
·         सीधे मतदाता से जुड़ेंगे।
·         सूचना को सीधे पहुचाया जा सकता है।
·         आंकड़ों को दिखा के दूसरो को भी प्रभावित किया जायेगा

 लेकिन सच में ऐसा है क्या ? अभी हाल ही आकड़ों को देखिए साढ़े सात करोड़ सदस्य बीजेपी ने अपने इस अभियान के द्वारा बनाए जिनको कहीं-कहीं नौ करोड़ भी प्रदर्शित किया जा रहा है। जबकि तर्क ये कहता है कि पिछले चुनाव में साढ़े 17 करोड़ वोट बीजेपी को मिले थे। दोनो आकड़ों की तुलना से आप समझ सकते है कि या तो अभी तक सारे वोटर सदस्य नही बन पाए है या बीजेपी का वोटर अब किसी और पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हो चुका है।
बीजेपी के संबित पात्रा जी का बयान भी पढ़ लीजिए पार्टी के कार्यकर्ता इन सभी सदस्यों के घर जाकर 22 प्वांइट के एक फार्म को आपकी फोटो के साथ भरेंगे’’ मेरे पास या मेरे किसी भी जानने वाले के पास अभी तक कोई ऐसा कार्यकर्ता नही पहुंचा है।
  अब बात करते है कि यदि कोई व्यक्ति सदस्य बन गया तो उसकी राइट ऑफ रिजाइन की प्रक्रिया क्या होगी। आप किस तरह से इस लफड़े से बाहर निकल सकते है।

मेरी जानकारी के हिसाब से अभी तक इसका कोई उपाय नही सुझाया गया है। आने वाले चुनाव में ये मिस्डकॉल वाले सदस्य क्या भूमिका निभाएंगे ये आने वाले समय के साथ ही पता चलेगा। लेकिन किसी भी राजनीतिक पार्टी की सदस्यता के लिए कुछ अर्हताओं का होना अनिवार्य होना चाहिए वो क्या होनी चाहिए उस पर अगली बार चर्चा करते है।

Comments

Popular posts from this blog

पूरे देश को खाना खिलाने वाला खुद घास और चूहे खाकर पेशाब पी रहा है

पिछले 40 दिनों से लगभग हर अखबार की खाली जगह भरने और हर चैनल का बुलेटिन पूरा करने के लिए एक ही खबर का इस्तेमाल किया जा रहा है। दिल्ली में तमिलनाडु के किसानों का विरोध प्रदर्शन। अपनी मांग रखने के लिए सभी गांधीवादी तरीके अपना चुके ये किसान आखिर में अपना पेशाब पीने को मजबूर हो गए, लेकिन लुटियंस दिल्ली में बैठने वाले सरकार के किसी प्रतिनिधि के कानों तक इनकी आवाज नहीं पहुंची। मल खाने तक की धमकी दे चुके ये किसान आज अगर बंदूक उठा लें, तो नक्सलवाद का ठप्पा इन्हें व्यवस्था से बाहर कर देगा। डर इस बात का है कि डिजिटल इंडिया के निर्माण की प्रक्रिया में हम उस धड़े की उपेक्षा कर रहे हैं, जो जीवन की सबसे बेसिक जरूरत को पूरा करने वाली इकाई है। एक तरफ उत्तर प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया जाता है, वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु के किसानों को मानव-मल खाने की धमकी देनी पड़ती है। कल तक सत्ता तक पहुंचने का जरिया रहे ये किसान आज सत्ता की अनुपलब्धता का श्राप झेल रहे हैं। एक आम भारतीय को न तो अजान की आवाज से तकलीफ होती है और न मंदिर के घंटे से, लेकिन अपने अन्नदाता की ऐसी दुर्गति जरूर उसके मन को क...

यूपी चुनाव स्पेशल- अखिलेश मतलब टीपू ही सपा के नए सुल्तान।

विधानसभा चुनाव 2017 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां दल-बल के साथ चुनावी रणभूमि में कूद चुकी हैं। दंगल से प्रभावित सभी पार्टियों के पास अपने-अपने पैंतरे और दांव-पेंच हैं। दल-बल और बाहुबल चुनाव में ख़ास रहता है, लेकिन यूपी में जाति को चुनाव से अलग करके नहीं देखा जा सकता।  इस बार धनबल को नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले ने काफी हद तक प्रभावित किया है। चुनावी रैलियों में इसका असर साफ दिखाई देने भी लगा है। यूपी में बसपा के खाते में आने वाले चंदे को लोग कालाधन बता रहे हैं। सपा में कुनबे के दंगल में सब अपने दांव को सही बता रहे हैं।  बीजेपी चेहरा-विहीन चुनाव लड़ने की तैयारी में है। सपा के टिकट उम्मीदवारों की लिस्ट ने चुनावी मौसम में आग में घी डालने का काम किया था। इस आग में खुद सपा भी जलेगी, ये उम्मीद किसी को नहीं थी। हाल ही में कुनबे को पारिवारिक दंगल से मुक्ति मिली थी, लेकिन हर राजनीतिक पार्टी की तरह सपा भी अंतःकलह का शिकार हो गई। आग की प्रकृति ही कुछ ऐसी है कि या तो ख़ाक कर देगी या सोने को कुंदन बना देगी। अब अखिलेश कुंदन बनकर उभरेंगे या ख़ाक बनकर, यह आगामी चुनाव में पता चल जाएगा।...

चीन को समझना अब जरूरी नहीं, मजबूरी है।

पिछले डेढ़ महीने से चीन का भारत और भूटान के साथ जो गतिरोध दिख रहा है, वह कई दिशाओं में होने वाले विनाश की तरफ इशारा कर रहा है। मौजूदा वक्त में पूरे एशिया में सिर्फ भारत ही है, जो चीन की आंखों में आंखें डालकर खड़ा हो सकता है। उधर चीन भी लगातार अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है। पिछले एक दशक में ड्रैगन ने समुद्री क्षेत्र में अपना दखल मजबूत किया है। पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट की आर्थिक मदद करके चीन क्या फायदा उठाना चाहता है, यह किसी से छिपा नहीं है। कश्मीर से बलूचिस्तान तक जो हालात हैं, उससे पाकिस्तान की सेहत पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ रहा है। चीन भी पाक के साथ मिलकर इसका फायदा उठाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। एक तरफ चीन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है, 'पहाड़ हिलाना आसान है, लेकिन चीनी सेना को नहीं।' दूसरी तरफ CAG की उस रिपोर्ट ने उग्र-राष्ट्रवाद की समर्थक सरकार की हवा निकाल दी, जिसमें कहा गया कि भारतीय सेना के पास सिर्फ 10 दिन लड़ने लायक गोला-बारूद है। बीजेपी नेता भले रिपोर्ट के गलत समय पर जारी होने की बात कह रहे हों, पर सरकार से उम्मीद की जा सकती है कि वह गोला-बार...